हिंदी के 100 बड़े वर्तमान रचनाकारों में सम्मिलित लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकारों की रैंकिंग और बढ़ जाएगी, यदि-
१. उन्हें देश-विदेश का कोई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलता है। कौन से पुरस्कार इस श्रेणी में आएंगे, इनकी सतर्क देखरेख करने के लिए एक विशेष मार्गदर्शक मंडल हमारे पास है।
२. उनकी कोई नई रचना [ किताब, आलेख, मीडिया के अन्य किसी माध्यम से] सामने आती है। रचना की गुणवत्ता, प्रभाव,लोकप्रियता इसके आधार की कसौटी होंगे।
३. किसी वर्तमान रचना पर हुए शोध उसके महत्त्व को और बढ़ा देते हैं।
कहना आवश्यक नहीं, कि "रैंकिंग" बढ़ने का मतलब होगा उन्हें और ऊंची पायदान मिल जाना, अर्थात उस संख्या का घट जाना जिस पर अभी वे हैं। […जारी ]
१. उन्हें देश-विदेश का कोई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलता है। कौन से पुरस्कार इस श्रेणी में आएंगे, इनकी सतर्क देखरेख करने के लिए एक विशेष मार्गदर्शक मंडल हमारे पास है।
२. उनकी कोई नई रचना [ किताब, आलेख, मीडिया के अन्य किसी माध्यम से] सामने आती है। रचना की गुणवत्ता, प्रभाव,लोकप्रियता इसके आधार की कसौटी होंगे।
३. किसी वर्तमान रचना पर हुए शोध उसके महत्त्व को और बढ़ा देते हैं।
कहना आवश्यक नहीं, कि "रैंकिंग" बढ़ने का मतलब होगा उन्हें और ऊंची पायदान मिल जाना, अर्थात उस संख्या का घट जाना जिस पर अभी वे हैं। […जारी ]
No comments:
Post a Comment